Ep 18 Corona Virus - Mumbai में बीच सड़क पर हो गया बवाल.
मुंबई में बीच सड़क पर बवाल... ये वीडियो कांदीवली रोड का है... बिना मास्क पहने ऑटो से जा रही इस महिला को रोका गया तो वो भड़क गई और BMC के महिला मार्शल से ही मारपीट करने लगी... वीडियो में दिख रही ये महिला BMC के महिला कार्यकर्ताओं के बाल खींचकर हाथापाई कर रही है... कोरोना काल में जनता की देखरेख के लिए तैनात इस महिला कर्मचारी ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा की एक महिला को मास्क न पहनने पर रोकना उसे इतना भारी पड़ जाएगा... महिला पर आरोप है कि उसने हाथापाई की, बाल खींचे और घूंसे भी जड़ दिए