Ep 13 Zomato Delivery Boy के सपोर्ट में उतरीं Parineeti Chopra, क्या बोल गईं?

पिछले बुधवार यानी 10 मार्च को आई zomato बॉय कामराज और बेंगलुरु की हितेशा चंद्रानी के बारे में खबरों में तो आपने जरुर पढ़ा होगा. इस मामले में हितेशा ने कामराज नाम के इस फ़ूड डिलीवरी बॉय पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने हितेशा पर हमला किया था, जिससे उनकी नाक की हड्डी टूट गई. फिलहाल इस मामले में अभी जांच चल रही है लेकिन इसी बीच अब खबर है कि बॉलीवुड के सितारे भी zomato डिलीवरी बॉय कामराज के समर्थन में उतर आए हैं. इस बारे में एक्ट्रेस परिणिति चोपड़ा ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रखी और zomato इंडिया को टैग करते हुए उनसे सच पता लगाने की अपील की है...क्या है पूरा मामल आइये समझते हैं. 

2356 232