Ep 11 Jack Dorsey First Tweet Auction - ट्विटर के सीईओ बेच रहे हैं अपना पहला ट्वीट, जानें क्या है खासियत?

आपने जरूर सुना होगा कि घर की नीलामी होती है...किसी सामान की बोली लगती है...पर क्या कभी इससे पहले सुना था कि सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए कंटेंट की भीनीलामी होगी...नहीं ना...लेकिन ऐसा हो रहा है...ट्विटर के सीईओ जैक डोरसी अपना पहला ट्वीट बेचने जा रहे हैं। डोरसी ने 6 मार्च 2021 यानी शनिवार को अपने 6 मार्च 2006 केपहले ट्वीट को क्रिप्टोकरंसी के रूप में बेचने का ऐलान किया है। इस ट्वीट को खरीदने के लिए बोलियां भी लगनी शुरू हो गई हैं और इस ट्वीट को खरीदने के लिएरविवार की सुबह तक सबसे अधिक बोली 18.2 करोड़ रुपये लगाई गई है. मलेशिया की एक कंपनी Bridge Oracle के सीईओ सीना इस्तवी ने डोर्सी के ट्वीट के लिए इतनी बड़ीरकम की पेशकश की है. इससे पहले एक अन्य व्यक्ति ने ट्वीट के लिए 14.6 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी

2356 232