Ep 8 आठवीं क्लास में पढ़ने वाली मुस्लिम बच्ची का भगवत गीता के श्लोक पढ़ते हुए वीडियो हुआ वायरल
कोई धर्म की आड़ में जिहाद की बात करता है..तो कोई धर्म खतरे में पड़ने की बात करता है..पर इंसानियत को इसमें कोई फर्क नजर नहीं आता... एक कहावत है ना कला का कोई मज़हब नहीं होता..और कोई मज़हब आपस में बैर करना नहीं सिखाता... ये सीख तो आपने हर किसी को देते सुना होगा लेकिन मज़हब को लेकर लड़ते हुए भी देखा होगा... इन दिनों सोशल मीडिया पर दोनों धर्मों में सद्भाव पैदा करने और आपसी भाईचारा बढ़ाने वाला एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है... जिसमें एक मुस्लिम बच्ची मुहंजबानी गीता के श्लोक पढ़ती हुई दिखाई दे रही है.