Ep 7 West Bengal Assembly Election 2021 | Narendra Modi और Mamata Banerjee में कौन जीतेगा चुनाव की जंग

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. वोटिंग 8 फेज में होगी. 27 मार्च को पहले चरण और 29 अप्रैल को आखिरी चरण की वोटिंग होगी. 2 मई,2021 को नतीजे आएंगे. यानी ये तय हो जाएगा कि लेफ्ट का गढ़ रहे बंगाल पर बीजेपी का ध्वज फहराएगा या फिर ममता बनर्जी तीसरी बार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगी. लेकिनउससे पहले सड़कों पर हिंसा, नेताओं पर हमले, ध्रुविकरण की धधक, टोलाबाज और दंगाबाज जैसे जुबानी बम जम कर चल रहे हैं. वायलेंस, एक्शन, इमोशन और ड्रामे से भरपूरप्रचार के बीच पश्चिम बंगाल शायद इस बार अपने इतिहास का सबसे आक्रामक चुनाव देखने जा रहा है.

2356 232