Ep 5 Virat Kohli - Instagram पर शतक, 'विराट' भारत के पहले और दुनिया के 23वें सेलिब्रेटी बनें।

भारत के कप्तान विराट कोहली की लोकप्रियता दुनिया में अपना डंका बजा रही है. क्रिकेट के मैदान के बाद अब सोशल मीडिया पर भी किंग कोहली रिकॉर्ड दर रिकॉर्ड बनाए जा रहेहैं...विराट कोहली इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोवर्स पाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं....विराट कोहली की इस उपलब्धि पर उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भी बधाई दी है. बता दें कि विराट कोहली लगातार इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हैं. अपने जिम के वीडियो के साथ-साथ वो कई शानदार वीडियोज और तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं....आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें विराट कोहली के अलावा उन सेलेब्स की तस्वीरें हैं जिनके 100 मिलियन फॉलोवर्स हैं. विराट कोहली के अलावा कोई क्रिकेटर इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन के क्लब में शामिल नहीं है. लेकिन द रॉक के नाम से मशहूर एक्टर ड्वेन जॉनसन, फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, नेमार और लियोनेल मेसी इस क्लब में शामिल हैं. इसके अलावा सेलेब्स में बेयॉन्से और एरियाना ग्रैंड इस एलीट क्लब में शामिल हैं.

2356 232