Ep 2 Space में होटल, Voyager Station में होगा स्पा, सिनेमा हॉल और भी बहुत कुछ ।
अगर आप सोच रहे होंगे कि कास धरती से बाहर स्पेस में होटल, स्पा, सिनेमा हॉल होता तो कितना अच्छा होता....तो ये खबर आपके लिए अच्छी है...दुनिया में एक से एकआलीशान होटल हैं लेकिन अब तैयार हो जाइए धरती के बाहर बनने वाले पहले होटल के लिए। अब से चार साल बाद 2025 में धरती की निचली कक्षा में इस होटल पर काम शुरूहोने वाला है। यहां रेस्तरां होंगे, सिनेमा, स्पा और 400 लोगों के लिए कमरे भी होंगे।