Ep 44 Richest Indian - कोरोना काल में भारत में बढ़े रईस, अंबानी, अडाणी समेत ये हैं दुनिया के अरबपति।
कोरोना वायरस से दुनियाभर में सिर्फ आम आदमी ही प्रभावित नहीं हुआ बल्कि कई धनी लोगों पर भी इसका असर हुआ। मगर इसके बावजूद कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनकी संपत्ति में कोरोना काल के दौरान भी बढ़ोतरी हुई है। कोरोना काल में ही भारत में 40 उद्यमी अरबपतियों की सूची में जुड़ गए....40 उद्यमी को मिलाकर भारत के कुल 177 लोग अरबपतियों की सूची में अब शामिल हो गए हैं....तो किसके पास कितनी संपत्ति की बढ़ोतरी हुई है...और इस सूची में कौन-कौन हैं इसे जानना जरूरी है