Ep 41 Pooja Chavan - 22 साल की TikTok स्टार पूजा ने की खुदकुशी, शिवसेना के मंत्री पर लगा आरोप।
बीते साल कई टिकटॉक स्टार की खुदकुशी का मामला सामने आ चुका है...अब एक बार फिर से 22 साल की पूजा चव्हाण नाम की टिकटॉक स्टार ने खुदकुशी कर ली है...पूजा 7 फरवरी को अपनी सोसायटी के तीसरे फ्लोर से कूद गई थी....हालांकि पूजा को अस्पताल ले जाया गया था पर उनको बचाया नहीं जा सका और रास्ते में ही पूजा की मौत हो गई थी।... पूजा महाराष्ट्र के बीड की रहने वाली थी...अपने भाई के साथ पुणे में रहकर पढ़ाई कर रही थी।