Ep 38 NASA ने जारी किया Perseverance रोवर के मंगल पर उतरने का पहला अद्भुत.
मंगल ग्रह पर नासा का रोवर उतरने जा रहा है... सबसे पहले छतरी खुली और उस पर लगी रस्सी के सहारे रोवर धीरे-धीरे मंगल की जमीन पर उतर रहा है... जैसे ही 6 पहियों वाला रोवर मंगल ग्रह की जमीन के करीब पहुंचा तो वहां धूल उड़ने लगी और उसके कुछ देर बाद ही रोवर सुरक्षित तरीके से उतरने में कामयाब रहा... मिशन सक्सेसफुल होते ही अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के ऑफिस में खुशी की लहर दौड़ पड़ी... वहां मौजूद सभी वैज्ञानिक खुशी से झूम उठे.