Ep 21 DGCA - हवाई यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी, Light Fare Facility हुई शुरू, अब कम लगेगा किराया।

हवाई यात्रा करने वालों के लिए एक खुशखबरी आई है....पर यह खुशखबरी केवल उन्हीं हवाई यात्रियों के लिए है जो डोमेस्टिक यानी घरेलू उड़ान भर रहे हैं। DGCA यानीडायरेक्टर जेनरल ऑफ सिविल एविएशन ने एक नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी। DGCA के अनुसार डोमेस्टिक फ्लाईट ऑपरेटर्स अब यात्रियों को टिकट की कीमतों में रियायत दे सकते हैं। हालांकि यह छूट उन यात्रियों के लिए है जो कम सामान के साथ सफर करते हैं। साथ में यात्री 7 किलोग्राम केबिन सामान और 15 किलोग्राम का चेक-इन बैगेज ले जा सकते हैं। अगर यात्रियों को इससे अधिक वजन वाला सामान कैरी करना है तो उन्हें अतिरिक्त भुगतान करना पड़ेगा। ऐसे लाइट फेयर सुविधा के तहत अगर आप खाली हाथ, छोटा हैंडबैग लेकर यात्रा करते हैं तो आपको किराए में 200 रुपये तक की बैगेज छूट जाएगी

2356 232