Ep 17 Corona Virus - WHO का नया फरमान, 2021 में खत्म नहीं होगा कोरोना। भारत पर क्या पड़ेगा असर ?

एक तरफ देश में कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान जारी है तो वहीं WHO ने कोरोना को लेकर एक बार फिर से लोगों को चेताया है...विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO नेकहा है कि कोरोना वायरस का संकट इस साल के अंत तक खत्म नहीं होगा....ऐसे में वैक्सीन से कोरोना खत्म हो जाएगा यह कहना भी जल्दबाजी होगी...भारत में वैक्सीनेशन अभियान की बहुत धीमी है....जहां कई राज्यों में कोरोना की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है तो वहीं अभी तक 2 लाख 92 हजार 312 सत्रों के माध्यम से कोरोना टीके की 1 करोड़ 43 लाख 01 हजार 266 खुराक लोगों को दी जा चुकी है. इनमें पहली खुराक और दूसरी खुराक भी शामिल है....इस हिसाब से भारत की आबादी सवा सौ करोड़ की है और ऐसे में पूरे देश में हर एक नागरिक को टीके लगाने में करीब 1 से 2 साल का वक्त लग सकता है....तो वहीं कोरोना के ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील के नए वैरिएंट से मामलों की संख्या देश में 213 तक हो गई है...और दुनिया में संक्रमितों की संख्या 11.47 करोड़ पार और कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी 25.44 लाख से अधिक हो गई। ऐसे में कोरोना से 2021 में राहत मिल जाए इस बात का अंदाजा तक नहीं लगाया जा सकता है..

2356 232