Ep 10 CA Results 2020 Topper - मैकेनिक पिता हैं 9वीं पास, बेटी ने सीए टॉप कर ऐसे रचा इतिहास ।
आपने जरूरी सुना होगा मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनो में जान होती है, सिर्फ पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है....जी, हां...24 साल की जरीन बेगम युसूफ खान ने कुछ ऐसा ही इतिहास रचा है...जरीन ने पूरे देश में चार्टर्ड एकाउंटेंसी (CA) इंटरमीडिएट एग्जामिनेशन में टॉप की है....CA एग्जाम में जरीन ने 65.86 प्रतिशत के साथ टॉप कर अपने परिवार का नाम भी रौशन किया.