Ep 5 ANTILIA - सीसीटीवी फुटेज से सब आएगा सामने, अब एक कार से दूसरी कार पर नजर.

देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर संदिग्ध कार मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच को अहम सुराग मिले हैं... पुलिस एक एक कड़ी को जोड़ रही है ताकि सच्चाई सभी के सामने आ सके.... ताकि पता लगाया जा सके कि आखिर इस कार को इस हालत में छोड़ने का मकसद क्या था.

2356 232