Ep 4 Antilia - अंबानी के घर के मिला विस्फोटक बिल्डिंग के साथ दूसरे इलाके में कितना नुकसान पहुंचा सकता था.
मुंबई में मुकेश अंबानी के घर एटिलिया के बाहर संदिग्ध कार में मिले विस्फोटक ने सवाल काफी खड़े कर दिए हैं... इस मामले की जांच भी जारी है... पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर इस कार में इस हालत में आखिर किस मकसद से रखा गया था.... इस कार के अंदर 20 जिलेटिन की छड़े मिली है जो खतरनाक होती हैं.