Ep 45 Bihar - बिहार में 'हाथरस कांड'! पुलिस को मिलाया फिर पीड़िता को रातों-रात जलाया !

बिहार के मोतिहारी में 15 दिन पहले एक नाबालिग बच्ची की रेप के बाद हत्या कर दी गई. आरोप है कि इस घटना के बाद आरोपियों ने जबरन दबाव डालकर बच्ची का शव केरोसिन व नमक डालकर जलवा दिया. यही नहीं इस मामले की स्थानीय थाने में कई दिनों तक एफआईआर तक नहीं दर्ज की गई. इस घटना के बाद मृत बच्ची के पिता का न्याय की गुहार लगाते एक वीडियो वायरल हुआ था....वीडियो की जांच में पता चला कि वीडियो नेपाल के रहने वाले बहादुर नाम के शख्स से जुड़ा है....मृतका और उसके परिजन नेपाल के निवासी हैं और मेहनत मजदूरी करने नेपाल से बिहार के मोतिहारी में रह रहे हैं.

2356 232