Ep 38 YEAR ENDER 2020 - साल 2020 में सेना के जवानों ने जम्मू- कश्मीर में कर दिखाया ये कमाल.
आतंक विरोधी ऑपरेशन में भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, और अर्धसैनिक बलों को रिकॉर्ड कामयाबी मिली है.... आंकड़ें इस बात की तरफ साफ तौर पर इशारा कर रहे हैं.जम्मू कश्मीर में जारी ऑपरेशन ऑलआउट का इस साल भी व्यापक असर देखने को मिलाहै.सुरक्षाबलों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, इस साल दिसंबर तक न केवल जम्मू कश्मीर में आतंकी संगठनों में शामिल होने वाले युवाओं की संख्या में गिरावट आई है बल्कि पिछले सालों के मुकाबले इस साल सुरक्षाबलों ने रिकॉर्ड संख्या में आतंकियों का सफाया भी किया है....