Ep 34. Varun Dhawan - दिलवाले वरुण धवन दुल्हनिया नताशा दलाल को ले जाएँगें।
अभिनेता वरुण धवन और प्रसिद्ध फैशन डिज़ाइनर नताशा दलाल 24 जनवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहें हैं। बताया जा रहा है शादी साउथ मुंबई से 120 किलोमीटर दूर अलीबाघ के एक शानदार रेसॉर्ट में हो रही है। नताशा को 23 जनवरी वाइट जंम्पसूट में अपने घर से निकलते वक्त स्पॉट किया गया तो वहीं वरुण धवन अपने माता और पिता लीला धवन और डेविड धवन के साथ घर से रवाने होते हुए दिखे।