Ep 32 US - Australia pigeon - 13 हजार KM दूर से आया कबूतर को अब नहीं मारा जाएगा, जानिए मामला?
अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों एक कबूतर को लेकर तनातनी चल रही है. अमेरिका से 13 हजार किलोमीटर की उड़ान भरकर कबूतर ऑस्ट्रेलिया के मलबर्न पहुंच गया. ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों को यह डर लग रहा है कि इस कबूतर के आने से उनके देश में बीमारी फैल सकती है. ऐसे में कबूतर को मारने की योजना बनाई जा रही थी. हालांकि अमेरिका में एक पक्षियों का संरक्षण करने वाले संगठन के अनुरोध पर इस कबूतर को मारे जाने पर ऑस्ट्रेलिया में फिलहाल रोक लग गई है...