Ep 29 Tandav - सैफ की वेब सीरीज में ऐसा क्या दिखाया गया कि भड़क उठे BJP नेता?
सैफ अली खान की एक नई वेब सीरीज आई है... जिसका नाम है तांडव... ये वेब सीरीज अमेजॉन प्राइम पर रिलीज होते ही विवादों में घिर गई है... 'तांडव' के डायलॉग्स और सीन्स को लेकर कई दर्शकों ने गहरी नाराजगी जाहिर की है... इसे लेकर सोशल मीडिया पर तांडव शुरू हो गया है... लोगों का आरोप है कि इस वेब सीरीज को वामपंथी एजेंडा फ़ैलाने के लिए बनाया गया है, इसमें कई ऐसे सीन है जिसमें हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को भड़काया गया है... साथ ही दलितों का भी मजाक उड़ाया गया है... तांडव के विरोध में ट्विटर पर #BanTandavNow ट्रेंड कर रहा है...