Ep 26 Tandav पर घमासान, योगी की पुलिस पहुंची मुंबई, मेकर्स से पूछताछ!.
वेब सीरीज तांडव पर घमासान जारी है... माफी मांगने के बाद भी बवाल नहीं थमा तो शो मेकर्स को विवादित सीन हटाने पड़े... वेब सीरीज से 2 सीन हटाए गए हैं... पहला सीन वेब सीरीज के पहले एपिसोड में था, जिसमें एक्टर जीशान अयूब भगवान शिव के रोल में आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आते हैं... दूसरा वो सीन था जिसमें दलितों को लेकर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था... इन्हीं दो सीन्स को लेकर ज्यादा हो हल्ला था विवाद बढ़ने पर मेकर्स ने अब इन्हें हटा दिया है...