Ep 4 Mukesh Ambani- Oxfam रिपोर्ट में चौंकाने वाले दावे कोरोनाकाल में अमीरों की चांदी और गरीबों का क्या.
कोरोना काल ने लोगों से उनके अपने छीन लिए तो किसी से कमाई का जरिया.. लेकिन कोरोना काल में एक वर्ग रहा जिसकी चांदी के बारे में आप सोच भी नहीं सकते.. गरीबी उन्मूलन के लिए काम करने वाली संस्था ऑक्सफैम (Oxfam) हर साल गरीबों और अमीरों के बीच कितनी खाई पैदा हो गई है उसकी रिपोर्ट पेश करता है.. अब इसी संस्था की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोनावायरस महामारी (Covid-19 pandemic) के चलते लगाए गए लॉकडाउन के दौरान भारतीय अरबपतियों की दौलत 35 प्रतिशत बढ़ गई, जबकि इस दौरान करोड़ों लोगों के लिए आजीविका का संकट पैदा हो गया..मार्च 2020 से दिसंबर 2020 के बीच लॉकडाउन और अन्य परेशानियों की वजह से जहां करोड़ों लोग और गरीब हो गये हैं, वहीं दुनिया के टॉप अमीरों की संपत्ति में करीब 3.9 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 285 लाख करोड़ रुपये) का इजाफा हुआ है... देखें वीडियो...