Ep 2 Modi राज में इतना महंगा क्यों हो गया Petrol-Diesel?
मोदी राज में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही है... बीते एक हफ्ते के अंदर तेल के दामों चार बार इजाफा हो चुका है... दिल्ली में पेट्रोल 85 के पार और डीजल 75 के पार पहुंच चुका है... तेल को मुद्दा बनाकर कांग्रेस ने एक बार फिर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की है... इसके लिए कांग्रेस नेता अजय माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर आंकड़ों का वार किया...