Ep 31 Farmers Protest Violence - हिंसा, बवाल में शामिल गैंगस्टर लक्खा सिधाना कौन? जिसपर अपहरण जैसे केस।

एक शख्स ने लाल किले पर किसान संगठन का झंडा लहरा दिया जहां 15 अगस्त को तिरंगा फहराया जाता है. बाद में पुलिस ने बड़ी मशक्कत से झंडे को उतारा....लेकिन बवाल हिंसा में जो एक नाम सामने आ रहा है उनमें एक लक्खा सिंह सदाना का नाम भी है। पुलिस के मुताबिक सेंट्रल दिल्ली में उपद्रव के पीछे लक्खा सदाना और उसके करीबियों के रोल की पुलिस जांच कर रही है.....तो अब ये जानना भी जरूरी है कि हिंसा में शामिल लक्खा सिंह सिधाना कौन है?

2356 232