Ep 26 Dragon Fruit - Kamalam कर दिया गया ड्रैगन फ्रूट का नाम, क्या है इसके पीछे का राज.
अगर ड्रैगन फ्रूट को कमल कहेंगे को कमल को क्या कहेंगे.. दरअसल सोशल मीडिया पर ड्रैगन फ्रूट अचानक से चर्चा का विषय बन गया.. इसकी वजह रही है गुजरात सरकार ने एक्जोटिक फ्रूट ‘ड्रैगन फ्रूट ’ का नाम बदलने का फैसला लिया है जिसका मतलब ये हुआ कि अब गुजरात में इसको ‘कमलम’ के नाम से जाना जाएगा... क्रिकेटर विराट कोहली का पसंदीदा फ्रूट की खेती भारत में हाल ही के सालों में शुरू हुई है.. बता दें कि गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने जैसे ही इस फल का नाम बदला सोशल मीडिया पर यूजर्स ने चीन को लपेटना शुरू कर दिया. कुछ यूजर्स ने सरकार के इस पहल की सरहाना की है. तो कुछ यूजर्स का कहना है कि फल का नाम बदलने से स्वाद थोड़े ही बदल जाएगा...