Ep 25 CRPF और DRDO ने मिलकर बनाई बाइक एंबुलेंस, नक्सल इलाकों में मिलेगी मदद.
CRPF के जवानों की ड्यूटी भी आसान नहीं होती और खासकर तब जब नक्सल प्रभावित इलाकों में हो. एक दो नहीं कई तरह की समस्याएं होती हैं जिनसे जवानों का सामना होता है. इन्ही में से एक है चिकित्सा सुविधा वो भी तब जब नक्सल प्रभावित इलाके हों.अब सीआरपीएफ के जवानों को नक्सल प्रभावित इलाकों में तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से सोमवार को बाइक एम्बुलेंस को लॉन्च किया गया. इसका नाम रखा गया है 'रक्षिता'.