Ep 18 Corona Vaccine - टीका लगने के 130 घंटे बाद हेल्थ वर्कर की मौत, FIR में क्या?
देश में कोरोना महामारी के बीच टीकाकरण की शुरुआत हो चुकी है. इस बीच गुरुग्राम में कोरोना वैक्सीन लगने के 130 घंटे के बाद एक महिला हेल्थ वर्कर की मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने गुरुग्राम के न्यू कालोनी थाने में कोरोना वैक्सिनेशन को लेकर शिकायत दर्ज की है। परिवारवालों का आरोप है कि वैक्सीन के कारण मौत हुई है। तो वहीं हेल्थ वर्कर की संदिग्ध मौत पर गुरुग्राम के सीएमओ ने कहा कि मामले की जांच चल रही है. अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कोई खुलासा नहीं हुआ है.