Ep 4 Bank Fraud Case - CBI ने अपने ही ऑफिस में मारा छापा, 4 अधिकारी पर आरोप। क्या है मामला?

आपने जरूर सुना होगा, देखा भी होगा कि जब कभी भी भष्ट्राचार या कोई सनसनी मामला होता है तो सीबीआई जांच की मांग की जाती है। लेकिन क्या कभी सोचा था कि जिसकी नजर सब पर हो उसके ही घर में फ्रॉड बैठा हो...जी हां, ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन यानी CBI की टीम ने 14 जनवरी को नई दिल्ली स्थित अपने ही मुख्यालय में तलाशी की....सीबीआई को अपने कुछ अधिकारियों जिसमें दो डीएसपी भी शामिल हैं, उनपर रिश्वत लेने का शक है. सीबीआई को शक है कि इन अधिकारियों ने बैंक फ्रॉड के आरोपी से घूस लिया.14 जनवरी की सुबह से सीबीआई दिल्ली, गाजियाबाद समेत कई जगहों पर छापेमारी कर चुकी है...

2356 232