Ep 8 Ghazab Ho Gaya | नन्हे की गायकी ने जीता इंटरनेट यूजर्स का दिल!
इंटरनेट पर नन्हे का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो अपने पिता के साथ शास्त्रीय संगीत सीख रहा है... वीडियो में छोटा सा बच्चा बेहद समर्पण के साथ, अपने घर पर पिता के साथ मिलकर गीत गाने का अभ्यास कर रहा है... अभिनेता अभिताभ बच्चन ने भी इस वीडियो को शेयर किया और तारीफ में लिखा- Child is the Father of Man ! यानि ये बच्चा तो आदमी का बाप है...