Ep 5 Ghazab Ho Gaya | दिव्यांग से शादी रचाने गुजरात से पटना पहुंच गई कारोबारी की बेटी!
लड़का और लड़की फेसबुक पर मिले, दोनों प्यार हुआ फिर शादी कर ली... जी हां पटना में एक शादी ऐसी हुई जिसने हर किसी को हैरान करके रख दिया... गुजरात के हीरा कारोबारी की बेटी ने पटना के पैर से दिव्यांग चार्टर्ड एकाउंटेंट की पढ़ाई कर रहे आकाश से शादी कर ली... हीरा कारोबारी की बेटी शादी करने के लिए 27 अगस्त को घर से फरार हो गई और फ्लाइट से पटना आकाश के घर पहुंच गई... 30 अगस्त की रात को पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एग्जीबिशन रोड के एक मंदिर में लड़की ने अपने विकलांग प्रेमी से शादी की. शादी के बाद प्रेमी जोड़ा जैसे ही मौजूद लड़के पक्ष से आशीर्वाद ले रहा था. तभी मौके पर गुजरात पुलिस और पटना पुलिस पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया दोनों को कदमकुआं थाने ले जाया गया फिर दोनों को रात में ही विमान से लेकर गुजरात पुलिस चली गई... लड़की के परिजनों के मुताबिक उनकी बेटी नाबालिग है और लड़के ने भगाकर शादी की है... पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई है...