Ep 4 Ghazab Ho Gaya | थानेदार पर चढ़ा 'मंत्रीगीरी' का शौक, फिर देखिए क्या हुआ उसके साथ?
वीडियो देखकर आपको लग रहा होगा कि किसी मंत्री या नेता का काफिला गुजर रहा है लेकिन ऐसा नहीं है... ये थानेदार साहब का काफिला है... यूपी के अंबेडकर नगर में थानेदार मनोज सिंह की विदाई में पूरी पुलिस टीम ऐसे जुट गई मानो कोई मंत्री आ गया हो... थानेदार साहब का आदेश जो था... लेकिन गाड़ी और हूटरों के साथ विदाई का ऐसा जुलूस निकालना थानेदार साहब को भारी पड़ गया... सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ने के आरोप में थानेदार को सस्पेंड कर दिया गया है... थानेदार का ट्रांसफर बसखारी से जैदपुर हुआ था लेकिन दूसरी जगह कुर्सी संभालने से पहले उन्हें सस्पेंड कर दिया गया... हैरानी की बात ये है कि भ्रष्टाचार के आरोप में थानेदार का तबादला हुआ था बावजूद इसके ग्रैंड जुलूस निकालकर विदाई हो रही थी...