Ep 3 Ghazab Ho Gaya | ट्रेन के सामने हैरान कर देने वाली घटना कैमरे में कैद |

ये हादसा सैंडहर्स्ट रोड स्टेशन के प्लेटफार्म पर हुआ... जहां पर एक खड़ी महिला अचनाक से पटरियों पर गिर गई थी... ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवान ने महिला को गिरते देखा तो उसने ट्रैक पर छलांग लगा दी और ट्रेन के आने से पहले ही प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों की मदद से महिला को बचा लिया गया... कुछ ही देर में ट्रेन भी वहां पहुंच गई... ये वीडियो सेंट्रल रेलवे ने जवान की तारीफ करते हुए शेयर किया... सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है... लोग कह रहे हैं कि इस जवान को अवॉर्ड मिलना चाहिए...

2356 232