Ep 2 Ghazab Ho Gaya | टाइगर का 3 लोगों को पर खतरनाक अटैक |

ये खबरें बाकी खबरों से जरा हटकर हैं... शुरुआत करते हैं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से जुड़ी खबर के साथ... धोनी संन्‍यास के बाद अपना ध्‍यान डेयरी फार्म के साथ-साथ ऑर्गेनिक खेती पर भी लगा रहे हैं... वे रांची के धुर्वा इलाके में 55 एकड़ में फार्मिंग कर रहे हैं जिसमें डेयरी फार्म के साथ-साथ ऑर्गेनिक खेती भी हो रही है. धोनी के फार्म हाउस में फिलहाल मौसमी सब्जी ही उत्पादित हो रही हैं... अभी उनके फार्म हाउस पर टमाटर, फूल गोभी, पत्ता गोभी, ब्रोकली की खेती हो रही है... धोनी के फार्म हाउस में हर दिन 80 किलो टमाटर निकल रहा है... बाजार में इसकी काफी डिमांड है और सुबह ही सभी टमाटर खत्म हो जाते हैं... वहीं, धोनी के फार्म हाउस में रोजाना करीब 300 लीटर दूध का उत्पादन हो रहा है और इनका दूध सीधे बाजार में बिक रहा है. 55 रुपये किलो दूध का भाव रखा गया है जो कुछ ही घंटों में खत्म हो जाता है... धोनी ने भारतीय नस्ल की साहीवाल और फ्रांस के नस्ल की फ्रीजियन गाय को रखा है. धोनी की गौशाला में फिलहाल 70 गायें हैं. ये सभी पंजाब से लाई गई हैं. धोनी के फार्म हाउस की देखरेख शिवनंदन और उनकी पत्नी सुमन यादव करती हैं. इन्हीं के जिम्‍मे पूरा सब्जी का कारोबार है...

2356 232