Ep 13 Ghazab Ho Gaya | कहां मुफ्त में बंट रहा है हजारों लीटर दूध? बिना पैर वाली जिमनास्ट देखी?

ये खबरें बाकी खबरों से जरा हटकर हैं, अनोखी हैं दिलचस्प हैं और गजब भी... शुरुआत करते हैं मध्य प्रदेश के पन्ना से... जहां रातों-रात एक मजदूर की किस्मत चमक गई... मजदूर आनंदी लाल कुशवाहा को पन्ना की धरा ने रंक से राजा बना दिया उसे बेशकीमती उज्ज्वल जैम क्वालिटी का हीरा मिला है... जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है... अमूमन 1 कैरेट हीरे की कीमत 5 लाख रुपये होती है और ये जो हीरा मिला है, उसका वजन 10 कैरेट से ज्यादा है... खदान में काम करते वक्त किसान को ठोकर लगी तो ठोकर से जमीन से ये हीरा निकल आया... हीरे को फिलहाल पन्ना हीरा कार्यालय में जमा किया जाएगा जहां से इसकी नीलामी होगी और 12 फीसदी रकम काटकर बाकी मजदूर को दे दी जाएगी...

2356 232