Ep 11 Ghazab Ho Gaya | कहां 93 साल का शख्स पाया गया 5230 हत्याओं का दोषी?
ये खबरें बाकी खबरों से जरा हटकर हैं... इंडोनेशिया के समंदर में ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देखने समंदर किनारे लोगों की भारी भीड़ जुट गई... दरअसल ये विशालकाय जीव एक नीली व्हेल थी, जिसे देखकर सब चौंक गए... इस विशाल समुद्री जीव की लंबाई 75 फीट यानि करीब 23 मीटर थी... लोगों ने जब उसकी जांच की तो पाया कि वह मर चुकी है... इसका वीडियो तब से कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार वायरल हो रहा है... कई लोगों ने इस समुद्री जीव की मौत को लेकर दुख भी जाहिर किया है...93 साल के एक नाजी गार्ड को जर्मनी की अदालत ने 5230 लोगों की हत्या के जुर्म में अपराधी ठहराया है. इस गार्ड का नाम है ब्रूनो डे... ब्रूनो 75 साल पहले स्टथऑफ कंसेनट्रेशन कैंप में गार्ड था... वहां ये नाजियों की हत्या में शामिल था... ब्रूनो डे पोलैंड में अगस्त 1944 से लेकर अप्रैल 1945 तक गार्ड था. ब्रूनो के खिलाफ द्वितीय विश्व युद्ध खत्म होने के बाद भी केस चला था. लेकिन तब वह सिर्फ 17 साल का था. नाबालिग होने की वजह से उसे दो साल की सजा हुई. इसके बाद इसे छोड़ दिया गया. लेकिन जो लोग मारे गए थे, उनके परिजनों ने दोबारा आवाज उठाई कि ये सजा कम है. लोगों ने कहा कि ये उनके मारे गए रिश्तेदारों के साथ अन्याय है... अब जाकर इसे 2020 में कोर्ट ने जुर्म का अपराधी ठहराया है...