Ep 10 Ghazab Ho Gaya | कंटेस्टेंट की दुख भरी कहानी सुनकर पसीजा नेहा कक्कड़ का दिल.

ये खबरें बाकी खबरों से जरा हटकर हैं... शुरुआत करते हैं इंडियन आइडल से जुड़ी खबर के साथ... इंडियन आइडल की जज नेहा कक्कड़ का दिल उस वक्त पसीज गया जब एक कंटेस्टेंट ने अपनी दुखभरी कहानी उनके सामने रखी... उसका दर्द सुनकर नेहा कक्कड़ ने उसे फौरन 1 लाख रुपये की मदद का ऐलान कर दिया... सोनी चैनल ने इस एपिसोड का वीडियो शेयर किया है... वीडियो में जयपुर के कंटेस्टेंट शहजाद अली अपनी जिंदगी के बारे में बताते हैं. वे कहते हैं कि वे कपड़े की दुकान में काम करते हैं. बचपन में ही मां का देहांत हो गया... इंडियन आइडल के ऑडिशन तक पहुंचने के लिए शहजाद की नानी को पांच हजार रुपये का लोन लेना पड़ा था... नेहा ही नहीं बल्क‍ि शो के दूसरे जज विशाल डडलानी ने भी कंटेस्टेंट शहजाद अली को मदद का वादा किया... देखें वीडियो...

2356 232