Ep 5 Ghazab Ho Gaya | एक मां की ये दर्दनाक दास्तां सुनकर आपके आंसू छलक उठेंगे!
ये खबरें बाकी खबरों से जरा हटकर हैं... शुरुआत करते हैं पंजाब के मुक्तसर की एक हैरान कर देने वाली खबर से... जहां कुछ लोगों को सड़क किनारे के खाली मैदान में 80 साल की एक बुजुर्ग महिला बेसुध और बेहाल हालत में मिली... महिला के सिर में कीड़े पड़े हुए... एनजीओ और पुलिस की मदद से आनन-फानन में महिला को अस्पताल ले जाया गया... लेकिन महिला की हालत इतनी खराब थी कि उसे बचाया नहीं जा सका... जब उसके परिवार की छानबीन की गई तो लोग जानकर हैरान रह गए... 80 साल की बुजुर्ग एक बेहद अच्छे परिवार की महिला थी. उसका एक बेटा बड़ा सरकारी अफसर है और दूसरा बड़ा राजनेता है... यहां तक कि उसकी पोती भी क्लास वन ऑफिसर है... महिला की कहानी सुनकर लोगों की आंखों में आंसू आ गए... बताया जा रहा है कि महिला की पोती पुलिस अफसर है जिसकी इस मामले में कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है और न ही किसी ने मामला दर्ज कराया. साथ ही परिवार के सदस्य भी सवालों से बचते हुए नजर आए और गुपचुप तरीके से महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया...