Ep 4 Ghazab Ho Gaya | एक बेघर शख्स की हैरान कर देने वाली कहानी!
ब्राजील में तीन साल से बेघर रह रहे एक शख्स ने हेयरकट कराया तो उसकी लाइफ ही बदल गई... जी हां... इस शख्स ने सैलून पर जाकर हेयरकट कराया, दाढ़ी बनवाई और जब सैलून के लोगों ने इस शख्स की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया जिसके बाद तस्वीरें वायरल होने लगीं जिसके बाद ये शख्स लंबे अरसे बाद अपने परिवार से मिल पाया... 45 साल के जोओ गुईमर ब्राजील के शहर गोयानिया में 3 साल बदहाल जिंदगी जीने को मजबूर थे... उनके परिवार वालों को लगता था कि उनकी मौत हो चुकी है लेकिन जब सोशल मीडिया पर इस व्यक्ति की तस्वीरें वायरल होने लगीं तो कोल्हो एक दशक बाद अपनी फैमिली से मिल पाए... बताया जा रहा है कि सैलून मालिक की मदद से ऐसा संभव हो पाया जिन्होंने इस भिखारी से लग रहे शख्स का ट्रांसफॉर्मेशन करना चाहा... हेयरकट के बाद जो सूरत सामने आई उसे देखकर सब हैरान रह गए... सोशल मीडिया की ताकत ने इसे परिवार से मिला था... बताया जा रहा है कि किसी हादसे में ये परिवार से बिछड़ गए और परिवार ने समझा कि मौत हो चुकी है...