Ep 1 Ghazab Ho Gaya | इसे कहते हैं ऊपर वाला जब भी देता देता छप्पर फाड़ के!

एक कहावत आपने जरूर सुनी होगी ऊपर वाला जब भी देता है छप्पर फाड़ के देता है. ये बिल्कुल सच साबित हुआ इंडोनेशिया के एक युवक जोसुआ के साथ जो ताबूत बनाने का काम करता था और चंद मिनटों में कंगाल से सीधे करोड़पति बन गया... दरअसल हुआ यूं कि 33 साल के जोसुआ जब अपने घर में काम कर रहा था उसी दौरान घर में आसमान से एक ऐसी चीज गिरी जिसने उसे 10 करोड़ रुपये का मालिक बना दिया... जोसुआ के घर में आकाश से बेहद दुर्लभ उल्कापिंड का एक ऐसा टुकड़ा गिरा जिसने उसे मालामाल कर दिया... उल्कापिंड का ये टुकड़ा करीब 4 अरब साल पुराना था जिस वजह से इसकी कीमत 10 करोड़ रुपये आंकी गई... उल्कापिंड के गिरने से जोउसा के घर की छत में छेद हो गया. जिस वक्त ये पत्थर आसमान से गिरा उस वक्त जोउसा उससे दूरी तक मौजूद था, इसलिए उसे कोई नुकसान नहीं हुआ... देखें वीडियो...

2356 232