Ep 25 Ghazab Ho Gaya | 7 साल का Spider Boy, 35 साल से Pak में कैद हाथी!

सोचिए अगर सिर्फ एक लड़की के लिए राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेन को 500 किलोमीटर से ज्यादा चलाना पड़े तो क्या कहिएगा... जी हां... ऐसा हुआ है... झारखंड के डाल्टनगंज स्टेशन पर टाना भगतों के आंदोलन की वजह से फंसी ट्रेन से सभी यात्री उतर गए थे लेकिन ट्रेन में सवाल एक लड़की अनन्या की जिद से रेलवे अधिकारी परेशान हो गए... लड़की ने कहा- जाऊंगी तो राजधानी एक्सप्रेस से ही... अगर बस से जाना होता तो ट्रेन का टिकट क्यों लेती... टिकट दिया है तो इसी ट्रेन से रांची तक छोड़कर आइए... लंबी बहस के बाद रेलवे अधिकारियों को लड़की की जिद के आगे झुकना पड़ा... राजधानी एक्सप्रेस को शाम करीब चार बजे डालटनगंज से वापस गया ले जाकर गोमो और बोकारो होते हुए रांची के लिए रवाना करना पड़ा... रात करीब 1.45 बजे ट्रेन रांची रेलवे स्टेशन पहुंची... लड़की मुगलसराय से सवार हुई थी और उसने उसी ट्रेन से रांची पहुंचकर ही दम लिया...

2356 232