Ep 24 Ghazab Ho Gaya | 5 लाख का बकरा देखा? भज्जी को लगा 'बिजली का झटका'!
ये खबरें बाकी खबरों से जरा हटकर हैं, अनोखी हैं और गजब भी... शुरुआत करते हैं रियल हीरो की खबर से... बॉलीवुड के हीरो सोनू सूद ने एक बार फिर रियल हीरो का जैसा काम किया है... उन्होंने एक मजबूर किसान पर दरियादिली दिखाते हुए उसे ट्रैक्टर गिफ्ट कर दिया... दरअसल आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में बैल नहीं होने की वजह से किसान की बेटियां हल खींचने को मजबूर थीं... ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो देखकर सोनू सूद का दिल पसीज गया... सोनू सूद ने किसान को ट्रैक्टर भेजने का वादा किया था, अब उन्होंने ये वादा पूरा कर दिखाया है... उन्होंने राजपुरम गांव के किसान नागेश्वर राव को ट्रेक्टर भेज दिया है... ट्रैक्टर पाकर किसान का परिवार खुशी से झूम उठा है... देखें वीडियो |