Ep 15 Ghazab Ho Gaya | वाराणसी में मच गया हंगामा, महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा.

आज अजब गजब की शुरुआत करते हैं वाराणसी की खबर से... आमतौर पर यह देखा गया है कि पुलिस प्रशासन या फिर सरकार से भरोसा उठ जाने के बाद लोग अपनी बात को सामने रखने के लिए कुछ ऐसा कर जाते हैं जिससे हड़कंप मचना स्वाभाविक हो जाता है। वाराणसी में भी कुछ ऐसा ही हुआ... एक ऊंची पानी टंकी पर एक महिला अपनी बुजुर्ग मां के साथ केरोसिन तेल के गैलन लिए हुए चढ़ गई और आत्मदाह की चेतावनी भी देने लगी... लगभग डेढ़ घंटे बाद काफी मशक्कत और पुलिस के मिन्नत रंग लाई और पानी टंकी पर चढ़ी महिला अपनी बुजुर्ग मां के साथ नीचे उतरने के लिए राजी हो गई। हंगामा खड़ा करने वाली महिला कई महीनों से पैसे के लेनदेन के एक मामले में एक रिपोर्ट लिखवाने के लिए पुलिस थाने चौकी के चक्कर काट रही है, लेकिन उसकी सुनवाई बजाए करने के उल्टा संबंधित चौकी इंचार्ज और वहां तैनात दीवान उससे घूस मांग रहे हैं इसी के कारण उसमें ऐसा कदम उठाया

2356 232