Ep 8 Ghazab Ho Gaya | बंदर की ऐसी करतूत जिससे देख सबकी छूट गई हंसी.
खबरें कई तरह की होती है लेकिन उनमें होती है कुछ खास खबरें.... आज अजग गजब खबरों में शुरुआत करेंगे एक ऐसी खबरे से जिसे सुनकर हंसी भी आएगी और परेशान भी होंगे.... मलेशिया के एक छात्र का फोन सोते वक्त बंदर लेकर भाग गया... काफी मेहनत के बाद छात्र का फोन मिला वो हैरान हो गया... जैसे ही उसे अपना खोया हुआ मोबाइल मिला तो वह उसमें बंदरों की बहुत सारी सेल्फी देखकर हैरान रह गया... सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है...