Ep 1 Ghazab Ho Gaya | चोरी का अनोखा तरीका, देखकर कंपनी वाले रह गए दंग.
खबरों की भीड़ से आपके लिए निकालकर हम लाएं हैं ऐसी खबरें जो सबसे अलग हैं... बिलकुल हटकर हैं... आज शुरुआत करेंगे एक ऐसी चोरी की खबर से जिसे सुनेंगे तो आप भी हैरान रह जाएंगे... चोरी आपने कई तरह की देखी होगी लेकिन बियर की चोरी के बारे में सुना है वो भी किसी दुकान से नहीं समुद्र के अंदर से... अर्जेंटीना के तट के पास समुद्र के अंदर लिमिटेड एडिशन बीयर रखी गई थी. ताकि उसे कुछ सालों के बाद निकाला जाए और अच्छी कीमत पर बेचा जाए. लेकिन जितनी बोतलें रखी थीं, उनमें से 1000 बीयर की बोतलें हो गई चोरी...