Ep 23 Ghazab Ho Gaya | कोरोना में आखिर क्यों गधों को गले लगाने की आई नौबत ?

ये ऐसी खबरें जो बाकियों से बिलकुल हटकर हैं... ऐसी हैं जो गजब की हैं... आज हम शुरुआत करेंगे कोरोना से जुड़ी एक खबर से... कोरोना से परेशान लोग अब गधों को गले लगाकर सुकून पा रहे हैं... जी हां... ये खबर बिलकुल सही है...कोरोना वायरस जैसी जानलेवा महामारी से पूरी दुनिया लड़ रही है और अब इस जद्दोजहद में लंबे समय से लगे डॉक्टरों स्वास्थ्यकर्मियों और नर्सों को थकाना शुरू कर दिया है. यही वजह है कि अब मेडिकल स्टाफ डिप्रेशन के शिकार हो रहे हैंस्वास्थ्य सेवाओं में लगे ऐसे ही डॉक्टरों, नर्सों और मेडिकल स्टाफ को अवसाद और तनाव से छुटकारा दिलाने के लिए स्पेन में गधों का सहारा लिया जा रहा है. स्पेन में डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ को मुफ्त गधा चिकित्सा दी जा रही है ताकि वो तनाव से मुक्ति पा सकें. इसे पशु-सहायता चिकित्सा के रूप में जाना जाता है.

2356 232