Ep 19 Ghazab Ho Gaya | ऐसी खबरें जिसे देखकर आपको भी नहीं होगा यकीन.

झरने हमेशा खूबसूरत लगते हैं लेकिन खतरनाक भी हो सकते हैं. रूस में एक जमे हुए झरने के नीचे घूमने गए पर्यटकों के लिए यह झरना बेहद जानलेवा साबित हुआ. जब पर्यटक झरने के नीचे थे, तभी जमे हुए झरने से एक बड़ा बर्फ का टुकड़ा उनके ऊपर आ गिरा. इससे एक पर्यटक की मौत हो गई और तीन अन्य बुरी तरह से जख्मी हो गए.र्फ से लदे इस झरने का एक हिस्सा गुरुवार को टूट गया. नुकीले बर्फ के गिरने से और उसके वजन से एक पर्यटक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य बुरी तरह से जख्मी हो गए. रूसी आपातकालीन स्थिति मंत्रालय ने बताया कि 130 फीट ऊंचे इस झरने से बर्फ टूटने की वजह से चार लोग इसमें दब गए. इन्हें बचाने के लिए 40 लोगों की रेस्क्यू टीम लगाई गई थी. रेसक्यू ऑपरेशन रात को साढ़े दस बजे खत्म हुआ. घायलों में एक किशोर भी है

2356 232