Ep 17 Ghazab Ho Gaya | एक भिखारी ने कैसे 17 दिन में जुटा लिए 35 लाख रुपए, अब क्यों हैं जेल में ?

आज शुरुआत करते हैं एक बिखारी की खबर से जिसने 17 दिनों में 50 हजार डॉलर यानि करीब 36 लाख रुपए कमा लिए... लेकिन अवैध तरीके से... यूएई में एक महिला को लोगों को ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. महिला पर आरोप है कि उसने खुद को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक असफल शादी का शिकार बताकर अपने बच्चों की परवरिश के लिए लोगों से मदद की अपील की और 50 हजार डॉलर जुटा लिए... महिला ने ऑनलाइन अकाउंट बनाए और अपने बच्चों की तस्वीरों के माध्यम से उनकी परवरिश के लिए और उन पर होने वाले बढ़ते खर्चो के लिए आर्थिक मदद मांगी....

2356 232