Ep 15 Ghazab Ho Gaya | इंसान के पेट में मिला ऐसा सामान जिसे देख कर रह गए सब हैरान |

25 अगस्त 2020 को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के हबल स्पेस टेलिस्कोप ने बृहस्पति ग्रह की तस्वीर ली. इसमें ये तूफान दिखाई दे रहे हैं. सफेद, नारंगी, लाल, नीली और भूरे रंग की दिखाई दे रही लहरें ही बृहस्पति ग्रह पर एक साथ चल रहे कई तूफानों को दिखाती हैं.. 25 अगस्त से पहले 18 तारीख को भी बृहस्पति पर दो बड़े तूफान आए थे. पहले लग रहा था कि ये अलग-अलग गति से चल रहे हैं लेकिन बाद में पता चला कि दोनों एकसाथ आगे बढ़ रहे थे .

2356 232