Ep 14 Ghazab Ho Gaya | इस वजह से अब बिजली की समस्या हो जाएगी दूर !
आपने कभी ये सुना है क्या कि आपके चलने से सड़क बिजली पैदा करेगी. जी हां ये संभव है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मंडी के एक शोधकर्ता ने ऐसी सड़क बनाई है जो पैदल चलने से बिजली पैदा करती है. आइए जानते हैं कि आखिरकार आईआईटी के शोधकर्ता ने ऐसी कौन सी टेक्नोलॉजी का उपयोग किया, जिससे सड़क पर चलने से बिजली पैदा होने लगेगी... इस सड़क को बनाने वालो शोधकर्ताओं के लीडर डॉ. राहुल वैश ने बताया कि उन्होंने इस सड़क को बनाने के लिए पीजोइलेक्ट्रिक मटेरियल का उपयोग किया है. यह एक खास तरह की वस्तु है जो मैकेनिकल एनर्जी से इलेक्ट्रिकल एनर्जी बनाती है. यानी सड़क पर पड़ने वाले दबाव, खिंचाव और घर्षण से जो मैकेनिकल ऊर्जा पैदा होगी, वह इलेक्ट्रिकल एनर्जी में बदल जाएगी.