Ep 12 Ghazab Ho Gaya | आखिर पाकिस्तानी दूल्हे को क्यों चाहिए एक और पत्नी ?
पाकिस्तान में एक शख्स शादी के लिए एक दुल्हन का इंतजार है... यहां तक तो सब ठीक लग रहा होगा लेकिन असली ट्वीस्ट अब आता है.... मजेदार बात यह है कि इस काम उसकी तीन अन्य पत्नियां पूरी मदद कर रही हैं... जी हां शख्स की तीन पत्नियां अपने घर में एक और सौतन लाने के लिए पति की मदद कर रही हैं...हालांकि इस शादी के लिए पाकिस्तानी दूल्हे ने एक अजीब शर्त रखी है। पाकिस्तानी शख्स ने कहा है कि उसकी चौथी पत्नी का नाम अंग्रेजी के S अक्षर से होना चाहिए...